Chalo. Odoon Tumhari Yaad

Chalo. Odoon Tumhari Yaad

Madhup Mohta

चलो ओढ़ू तुम्हारी याद की चुनरी
सजूँ संवरूं ,
ज़रा मेंहदी लगा लूँ
चलो कंगन पहन लूं
और गालों पर कहीं
काजल का छोटा सा
तिल बना लूं
चलो फिर रात आने को है
झांकूं आईने में
मुस्कुरा लूं
जब आओ ख्वाब में तुम
तुम्हें ढक लूँ…

Recent comments

Avatar

Related tracks

See all